किसान के देसी ‘ट्रिक’ ने मचाया बवंडर, ट्रैक्टर के बजाय बाइक से यूं जोत डाला खेत

किसानों के पास कई ऐसी तरकीब हैं, जिसे अपनाकर वह अपने खेत के कामों को झट से पूरा कर लेते हैं. भारत में इन ट्रिक्स को देसी जुगाड़ के नाम से जाना जाता हैं. देसी जुगाड़ के जरिए कई मुश्किल काम को आसान बना लेते हैं. कुछ ऐसा ही किसानों द्वारा देखने को मिला, जब उन्होंने खेत को जोतने के लिए बैल या ट्रैक्टर का यूज नहीं किया, बल्कि एक बाइक का सहारा लिया.
खेत में ट्रैक्टर के बजाय ऐसे यूज की बाइक
देसी जुगाड़ के जरिए किसान ने अपने खेत को जोता. इसका वीडियो देखने के बाद कोई भी हैरान हो जाएगा. कुछ दिन पहले भी हमने आपको किसानों द्वारा जुगाड़ करके खेतों का काम करते हुए दिखलाया था. अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने खेत को जोतने के लिए बाइक का सहारा लिया. खेत को जोतते वक्त उसने अपने बाइक के पिछले पहिए पर लोहे का छोटा हल लगाया. जैसे ही बाइक खेत में चली तो पीछे से खेत आसानी से जोता जाने लगा.
View this post on Instagram
खेत को जोतने का आइडिया बिल्कुल बिंदास
किसान के इस ट्रिक की हर कोई वाहवाही कर रहा है. खेत को जोतने के लिए अपनाया गया यह देसी जुगाड़ लोगों को खूब पसंद आया. बाइक का यूज करके छोटे हल के जरिए खेत को जोतने का आइडिया बिल्कुल बिंदास है. इंस्टाग्राम पर जुगाड़ू लाइफ हैक नाम के अकाउंट द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘जुगाड़ू खेती’. फिलहाल, इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई ऐसे वीडियो मौजूद हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी व्यक्त करेंगे.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]