गांव के बीच में बैंड बाजे पर पतली कमर से ठुमके लगाते भाभियों का वीडियो हुआ वायरल

इंटरनेट की दुनिया में डांस वीडियो देखना हर कोई पसंद करता है। ऐसे में लड़के हो या लड़कियां सभी अपने डांस वीडियो शेयर भी करते है। आजकल तो नई नवेली दुल्हन तक के डांस वीडियो देखने को मिल जाते है। सोशल मीडिया पर यानी कि अब सोशल मीडिया वह हब बन चुका है जहां पर लोग अपने टैलेंट को दिखाने में जरा भी संकोच नहीं करते है कुछ लोग ऐसे भी हैं शादी पार्टी में होने वाले डांस के भी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते है। जिसे देखकर यूजर्स भी अपना भरपूर मनोरंजन कर ही लेते है।
इन्हीं तमाम वीडियो में एक डांस वीडियो और भी वायरल हो रहा है, जिसमे भाभियों ने अपने डांस का ऐसा लाजवाब कमाल दिखाया है कि आप देखते ही रह जाएंगे और इस डांस को खूब इंजॉय भी करेंगे।
बैंड बाजे पर दो भाभियों ने दिखाया अपने ठुमको का कमाल
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं 2 भाभियों को जहां गांव में किसी घर में शादी पड़ी है और इसी शादी में लोगों की भीड़ इकट्ठा है। भीड़ के बीच में बैंड बाजा बज रहा है और इसी बैंड बाजे पर दो भाभियां अपने डांस का कमाल दिखा रही है। जबरदस्त डांस करते हुए यह 2 भाभियां लोगों को बेकरार कर दे रही है। पीली साड़ी में नजर आ रही भाभी ने अपने ठुमको का ऐसा लाजवाब कमाल दिखाया कि देखने वालों के दिल की घंटी ही बच गई। दोनों ने अपने ठुमको और लाजवाब अंदाज़ के साथ कातिलाना अदाएं दिखाते हुए दिल की धड़कनों को बढ़ा दिया है।
भाभियों के ठुमको का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर भाभियों के ठुमकों का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ है। जिसमें दोनों ने बैंड बाजे पर अपने पतली कमर का ऐसा लाजवाब ठुमका दिखाया कि देखने वाले देखते ही रह जा रहे हैं। भोजपुरी गाने के साथ इनका ठुमका और बैंड बाजे के साथ इनका कमर का मटकाना दिल को धड़का दे रहा है। जिसे यूट्यूब अकाउंट@Saurabh Yadav karhal पर शेयर किया गया है। इस वीडियो पर जबरदस्त व।यूज आ रहे हैं और लोगों की लाइफ के साथ कमेंट भी कर रहे है।