Delhi Cyber Crime: दिल्ली में डॉक्टर के साथ ठगी, रुपए के चक्कर में गवाए लाख रूपए!

Delhi Cyber Crime: दिल्ली में डॉक्टर के साथ ठगी,  रुपए के चक्कर में गवाए  लाख रूपए!

Delhi Cyber Crime: दिल्ली में डॉक्टर के साथ ठगी, रुपए के चक्कर में गवाए लाख रूपए!

Delhi Cyber Crime: साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे है. आए दिन ठग भी ठगी करने के कई तरीके अपना रहे है. जिस कारण लोगों को अपनी मोटी रकम से हाथ धोना पड़ रहा है. कुछ ऐसा ही मामला देश की राजधानी दिल्ली से सामने आया है. यहां एक डॉक्टर को बड़ी ही चालाकी के साथ पांच लाख रुपये का चूना लगाया है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि ये ठगी सिर्फ 113 रुपये रिफंड के चक्कर में हुई है.

जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर का नाम प्रदीप चौधरी है और वो दिल्ली में रहते हैं. उन्होंने इस डिजिटल फ्रॉड की जानकारी पुलिस को दी है. और कहा कि उन्होंने एक काम के चलते गुरुग्राम के लिए एक कैब बुक की. इसका ट्रैवल चार्ज पहले 205 रुपए दिखाया….लेकिन जब सफर खत्म हुआ तो उसने 318 रुपये चार्ज कर दिया. डॉक्टर ने 113 रुपये एक्स्ट्रा चार्ज लेने पर ड्राइवर से पूछा कि ये ज्यादा चार्ज क्यों लिया गया है. इसके बाद कैब ड्राइवर ने डॉक्टर को बताया कि वो चाहें तो कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी को कॉल करके रिफंड के लिए कह सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *