दिल्ली के साथ डूबने से बचना है तो सिर्फ जीत से काम नहीं चलेगा पंजाब!

दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना पहले ही खत्म हो चुका है. वो 8 अंक के साथ पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर है. उसके प्लेऑफ में पहुंचने के लगभग सभी रास्ते बंद हो गए है.
इसके बावजूद वो कुछ टीमों के लिए खतरा बनी हुई है. पंजाब किंग्स उन टीमों में से एक है. पंजाब को दिल्ली से इसलिए भी डर लग रहा है, क्योंकि वॉर्नर की टीम तो पहले ही बाहर होने के कगार पर पहुंच चुकी है, मगर वो बाहर जाते-जाते कही उन्हें भी अपने साथ ना खींच ले. पंजाब कुछ ऐसी ही समीकरण में फंसी हुई है.
शिखर धवन की अगुआई वाली पंजाब ने 11 में से 5 मुकाबले जीते और 6 में उसे हार मिली. 10 अंकों के साथ वो 8वें स्थान पर है. दिल्ली उसका खेल बिगाड़ सकती है. अगर पंजाब दिल्ली के हाथों मुकाबला गंवा देती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचने का सफर काफी मुश्किल हो जाएगा.
पंजाब को दिल्ली पर हर हाल में जीत की जरूरत है, मगर उसका काम सिर्फ जीत के नहीं चलेगा. उनकी नेट रन रेट -0.441 है. ये इस लीग में तीसरी सबसे खराब रन रेट है. ऐसे में पंजाब को अपने सभी मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे.
दिल्ली की पंजाब पर 4 जीत
दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार एक- दूसरे का सामना करेगी. इससे पहले दोनों आईपीएल में 30 बार टकराई और दोनों ने 15- 15 बार जीत दर्ज की, मगर पंजाब के खिलाफ पिछले 4 मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स ने ही जीते और इस आंकड़े को देखकर पंजाब जरूर चिंता में होगी. चेन्नई में हार के बाद दिल्ली अपने घर में खेलेगी और उसकी कोशिश वापसी पर होगी.
दोनों टीमों की कमजोरी
दिल्ली के 2 स्पिनर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ही इस लीग में अभी तक चमक पाए. सीजन के पहले हाफ में दिल्ली की कमजोरी बल्लेबाजी रही. डेविड वॉर्नर, फिल सॉल्ट, राइली रूसो ने देरी से वापसी की. पंजाब का सिरदर्द आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन बने हुए हैं.
जो अभी तक अपनी कीमत को सही साबित नहीं कर पाए. 11 मैचों में वो 7 विकेट ले पाए. बल्ले से कुछ खास नहींं कर पाए. उन्होंने अभी तक एक फिफ्टी लगाई है. पंजाब कगिसो रबाडा को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकता है.
- कप्तान- मिचेल मार्श
- उपकप्तान- अक्षर पटेल
- विकेटकीपर- फिल सॉल्ट
- बल्लेबाज- शिखर धवन, शाहरुख खान, डेविड वॉर्नर, राइली रूसो
- ऑलराउंडर- सैम करन, अक्षर पटेल, मिचेल मार्श
- गेंदबाज- नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव