दया बेन और सुंदर लाल का ये है असली ज़िदंगी में नाता, पढ़िए पूरी खबर

दया बेन और सुंदर लाल का ये है असली ज़िदंगी में नाता, पढ़िए पूरी खबर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन जगत में ऐसा शो है जिसको हर तबके का आदमी देखना पसंद करता है फिर चाहे तो वह कोई बच्चा हो या तो कोई बुजुर्ग तारक मेहता का उल्टा चश्मा को हर कोई देखना पसंद करता हूं तारक मेहता का उल्टा चश्मा कुल लगभग 10 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं और आज भी इस शो की प्रॉपर्टी में कोई कमी नहीं आई, बल्कि पॉपुलैरिटी दिन प्रतिदिन बड ही रही है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पॉपुलर टीका राशन में उसमें जो किरदारों की स्टार्टिंग में काम कर रहे थे वही किरदार अभी भी शो में काम कर रहे हैं जिसके चलते लोगों ने शो के किरदारों से एक अपना रिश्ता बना लिया है और लोग इनको देखना बेहद पसंद करते हैं। और इसी सीरियल में काम करने वाले दो ऐसे किरदार जिनकी आज हम बात करेंगे जिनका अपने असली जीवन में क्या रिश्ता है। इस सीरियल ने काफी सालों से पूरे भारत को एंटरटेन किया है।

कैसे हुई तारक मेहता के ऊलता चश्मा की शुरुआत?

आज से 14 साल पहले 28 जुलाई 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शुरू हुआ था और तो और अगर आज आई एम डीपी पर शो की रेटिंग को देखा जाए तो वह 8.9 है, इस सीरियल के 3400 एपिसोड अभी तक आ चुके हैं और अभी भी लोगों में अपनी पहचान इस सीरियल ने बनाई हुई है। और इसी सीरियल में भाई बहन का किरदार निभाने वाले दयाबेन और सुंदर लाल जी की बात आज हम करते हैं और आपको बताते हैं कि उनका सही में क्या रिश्ता है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दो किरदार है दयाबेन और सुंदर लाल और शो में वह दोनों भाई और बहन का रिश्ता निभाते हैं मगर क्या आप जानते हैं कि असल जिंदगी में उन दोनों का क्या रिश्ता है असल जिंदगी में दया बेन का नाम है दिशा वकानी तो वही सुंदरलाल का नाम है मयूर वकानी तो अब आप दोनों के नाम से ही समझ गए होंगे दोनों का क्या रिश्ता है तो दोनों ही वकानी है इसका मतलब कि यह दोनों असल जिंदगी में भी भाई बहन का रिश्ता निभाते हैं।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!