CWC 2023: वर्ल्ड कप फाइनल में किसे मिला बेस्ट फील्डर का अवार्ड? विजेता की घोषणा के साथ BCCI ने शेयर किया बेहद इमोशनल वीडियो

टी दिलीप ने अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने की कोशिश की।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की दिल तोड़ देने वाली हार के बाद बेहद ही इमोशनल और दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है।
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को छह विकेट से मात छटवीं बार खिताब पर कब्जा किया है। इस हार के बाद सभी भारतीयों के दिल टूट गए हैं, और ऐसा ही मायूस नजारा ड्रेसिंग रूम में देखने को मिला, जिसका एक वीडियो BCCI ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
टी दिलीप ने भारतीय टीम का हौसला बढ़ाया
इस वीडियो में टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने की कोशिश की है, और साथ ही बताया कि इस वर्ल्ड कप का फाइनल बेस्ट फील्डर कौन हैं। टी दिलीप ने इस वर्ल्ड कप का आखिरी बेस्ट फील्डर का अवार्ड विराट कोहली को दिया गया।
यहां पढ़िए: वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद टूट गए थे विराट कोहली, अनुष्का शर्मा ने गले लगाकर रोने से रोक लिया
भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने विराट कोहली बेस्ट फील्डर का अवार्ड दिया। इस बीच, इस वीडियो में वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच से लेकर के आखिरी मैच तक के कुछ यादगार मोमेंट को दिखाया गया है, खासकर किस तरह बेस्ट फील्डर के अवार्ड घोषित किए गए।
टी दिलीप ने इस वीडियो में यह भी कहा कि टीम इंडिया ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार क्रिकेट खेला और फाइनल में भी टीम ने आखिरी समय तक अपनी कोशिश की लेकिन रिजल्ट हमारे फेवर में नहीं गया। हम सभी इस हार से दुखी है और हर कोई इस दर्द को महसूस कर सकता है, लेकिन जैसा कि राहुल द्रविड़ ने कहा टीम इंडिया पर हम सभी को गर्व है, हम लोगों ने इस टूर्नामेंट काफी अच्छा किया है। हालंकि, हम वर्ल्ड कप 2023 का अंत जीत के साथ नहीं कर पाए।
विराट कोहली ने जीता बेस्ट फील्डर का अवार्ड
यहां पढ़िए: भारत को वर्ल्ड कप फाइनल में हार का स्वाद चखाने के बाद Travis Head ने Rohit Sharma को बदकिस्मत खिलाड़ी करार दिया
इस टूर्नामेंट में कई सारे शानदार कैच लिए गए, लेकिन सबसे खास बात यह रही कि इस पूरे टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों ने एकता के साथ खेला और एक दूसरे को सपोर्ट किया। फील्डिंग में एकजुट होकर सभी ने अपना सपोर्ट किया। फाइनल में सभी ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन विराट कोहली जो न केवल एक शानदार खिलाड़ी है, बल्कि कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन है, उन्होंने काफी अच्छी फील्डिंग की, इसलिए आखिरी अवार्ड मैं उन्ही को देना चाहूंगा।
यहां देखिए BCCI का वो वीडियो
From our first medal ceremony to the last – thank you to all the fans who’ve given us a lot of love for it 💙
Yesterday, we kept our spirits high in the dressing room and presented the best fielder award for one final time.
Watch 🎥🔽 – By @28anand#TeamIndia | #CWC23
— BCCI (@BCCI) November 20, 2023
विराट कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप 2023 में ठोके इतने रन-
IPL 2024 ऑक्शन में इन 10 खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात
सिराज को पछाड़ नंबर-1 ODI गेंदबाज बने केशव महाराज, देखें टॉप-10 लिस्ट
ICC ODI Batting Ranking में इस स्थान पर पहुंचे विराट कोहली, देखें टॉप-10 लिस्ट
Quinton de Kock ने ODI से लिया संन्यास, जानें वर्ल्ड कप 2023 में कैसा रहा प्रदर्शन
ODI वर्ल्ड कप में इस टीम ने हारे हैं सबसे ज्यादा फाइनल, नाम देख चौंक जाएंगे आप
5 टीमें जिन्होंने वर्ल्ड कप के पावरप्ले में बनाए हैं सबसे कम रन
ODI वर्ल्ड कप में किस बल्लेबाज ने जड़े हैं सर्वाधिक शतक…? देखें लिस्ट
ODI वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची-
5 बल्लेबाज जिन्होंने वर्ल्ड कप के एक सीजन में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन