क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी Dhanashree Verma की दिखने लगी हैं हड्डियां, Photo देख Zaid Darbar को हुई चिंता

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पत्नी धनाश्री वर्मा के साथ मालदीव में वेकेशन इंजॉय कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं धनाश्री वर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर की हैं
जिनमें धनाश्री ने अपने मालदीव वेकेशन की झलक दिखाई है। इन तस्वीरों में धनाश्री वर्मा का ग्लैमरस अवतार नजर आ रहा है। लेकिन धनाश्री वर्मा के दोस्त और एक्टर जैद दरबार को धनाश्री की तस्वीरें देखकर उनकी चिंता होने लगी है।
दरअसल, धनाश्री वर्मा की इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि उन्होंने अपना वजन कम किया है, इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक्टर जैद दरबार ने लिखा, ‘तुम्हारा वजन बहुत कम हो गया है।’ जैद के इस कमेंट पर धनाश्री ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘हा हा अगर तुम कहते हो तो।’
इस पर बाकी यूजर्स भी कमेंट करते हुए धनाश्री की टांग खींचने लगे। एक यूजर ने लिखा, ‘चहल भाई के ऊपर गई हैं ये भी।’ तस्वीरों में धनाश्री के बैकग्राउंड में मालदीव का खूबसूरत नजारा दिख रहा है। कुछ ही समय पहले शेयर की गईं इन तस्वीरों पर लाखों लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं।
धनाश्री वर्मा को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, जिनके साथ वह अक्सर ही अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। धनाश्री वर्मा डांसर होने के साथ-साथ एक डेन्टिस्ट भी हैं।
धनाश्री ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल कॉलेज से डेन्टिस्ट की पढ़ाई की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने डॉक्टर बनने की बजाए अपने ड्रीम को चुना और फिटनेस ट्रेनर, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर बन गईं। आज के समय में धनाश्री वर्मा खुद की डांस कंपनी चलाती हैं और उनका यूट्यूब चैनल भी है, जहां वह डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं।