मेकअप कर रही छोटी बच्ची का वीडियो हुआ वायरल

कहते है बच्चों का प्रथम पाठशाला घर होता है । मतलब घर में जो जो चीजें होती हैं सबसे पहले बच्चा वहीं से वह सारी चीजें सीखता है इसलिए घर का वातावरण जितना अच्छा और रिश्ते जितने स्वस्थ होंगे बच्चे की मानसिकता उतनी ही उच्च होगी। अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक बच्चे का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसने वह बच्ची अपनी मां की नकल उतारती नजर आ रही है जिसे देख काफ़ी मजा आ रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक छोटी सी बच्ची फेस पाउडर लेकर अपने चेहरे पर लगा रही है और जब उसकी मां पूछती है कि तुम क्या कर रही हो तब वह बताती है कि वह मेकअप कर रही है। तभी उसकी मां पूछती है कि मेकअप करके उसे कहां जाना है। तब बच्ची बताती है कि उसे मेकअप करके डॉक्टर के यहां जाना। तभी मां कहती है कि कोई मेकअप करके डॉक्टर के यहां जाता है क्या। पर इन सब से पता चलता है कि बच्चे को पता है कि घर से निकलने से पहले अपनी मां की ही तरह मेकअप करना जरूरी होता है। बच्चे की यह हरकत काफी प्यारी लग रही है। यूजर्स पसंद कर रहे हैं।
इस प्यारी सी बच्ची का वीडियो देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के फेसबुक अकाउंट Viral पर जाना होगा। जहाँ इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा तथा 275 हजार लोगों ने पसंद किया। साथ ही प्रतिक्रिया बॉक्स में इस बच्चे के लिए किस वाला तथा दिल वाला इमोजी भी सेंड किया।