फाइनल हारने के साथ ही खत्म हुआ इन 3 खिलाड़ियों का करियर, अब अजीत अगरकर ने टीम इंडिया में कभी मौका ना देने की खाई कसम

Team India: एक बार फिर करोड़ों भारतीय फैंस का दिल और सपना टूट गया. अहमदाबाद में विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को हराकर खिताब जीत लिया है. मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 241 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के शतक की बदौलत 43 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया और भारत 6 विकेट से मैच हार गया.
फाइनल मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया (Team India) से 3 खिलाड़ियों का सफर यहीं खत्म होने जा रहा है. इस बात की प्रबल संभावना है कि वनडे क्रिकेट में उन्हें आगे अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) कि अध्यक्षता वाली चयन समिति शायद ही कोई मौका दे. आखिर कौन हैं ये खिलाड़ी आइए जानते हैं..
इन तीन खिलाड़ियों को वनडे क्रिकेट में नहीं देंगे मौका
सूर्यकुमार यादव
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे क्रिकेट में शायद ही मौका मिले. बेशक सूर्या टी20 में नंबर 1 खिलाड़ी हैं. टी20 में उनके नाम की तूती बोलती है. लेकिन जिनते टी20 क्रिकेट में वह अच्छे हैं, वनडे क्रिकेट में उतने ही खराब हैं. इसका अंदाजा विश्व कप 2023 में प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है.
उन्होंने इस टूर्नामेंट में 7 मैच खेले और इन 7 में उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. उन्होंने 7 मैचों में 107 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 22 का रहा. इस प्रदर्शन के बाद ज्यादा संभावना है कि भारतीय चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) उन्हें वनडे में शायद ही मौका दें.