सवाल : एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गयी फिर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी ?

सवाल : जन्तुओं में होने वाली ‘फूट एण्ड माउथ’ रोग किसके कारण उत्पन्न होती है?
जवाब : विषाणु
सवाल : किस वर्ग के पौधों में बीज बनते हैं, परन्तु बीज नग्न रूप में पौधे पर लगे रहते है?
जवाब : जिन्मोस्पर्म
सवाल : पादप वृद्धि अनुमापन के साथ किस भारतीय वैज्ञानिक का नाम जुड़ा है?
जवाब : जे. सी. बोस
सवाल : किस पेड़ को अपनी वृद्धि के लिए सर्वाधिक मात्रा में जल की आवश्यकता होती है?
जवाब : यूक्लिप्टस
सवाल : पादप रोगों का सबसे उत्तरदायी कारक कौन है?
जवाब : फफूंदी
सवाल : हरित बाली रोग किस फलस से सम्बन्धित है?
जवाब : बाजरा
सवाल : किसी बिजली की इस्तरी को गर्म करने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है?
जवाब : नाइक्रोम
सवाल : किस धातु से बनाया गया मिश्रधातु हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बे में पूर्जे बनाने के काम में लिया जाता है?
जवाब : ऐल्युमिनियम
सवाल : कौन-सा तत्व सबसे पहले ड्डत्रिम रूप से उत्पादित किया गया था?
जवाब : प्लूटोनियम
सवाल : यूरेनियम के रेडियो एक्टिव विद्युतन के फलस्वरूप अन्ततः क्या बनता है?
जवाब : सीसा
सवाल : राजनीतिक दलों का पंजीकरण किसके द्वारा होता है ?
जवाब : निर्वाचन आयोग द्वारा।
सवाल : रेल पटरियों के किनारे लगे W/L (Whistle Board) बोर्ड का क्या मतलब है?
जवाब : W/L (Whistle Board) का मतलब हार्न बजाने से है. जहां पर इस प्रकार के बोर्ड लगे होते हैं वहां पर हार्न बजाना होता है।
सवाल : विश्व में पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार कौन सा है?
जबाव : पुलित्जर
सवाल : संसार का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरबन डेल्टा कौनसी नदियाँ बनाती हैं?
जवाब : गंगा-ब्रह्मपुत्र
सवाल : किसे सितार और तबले का जनक माना जाता है?
जवाब : अमीर खुसरो
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]