शादी में खड़े थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक स्टेज पर पहुंचा शख्स और फिर करने लगा ऐसी हरकत- देखें Video

शादी में खड़े थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक स्टेज पर पहुंचा शख्स और फिर करने लगा ऐसी हरकत- देखें Video

सोशल मीडिया पर शादी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े हुए होते हैं और तभी एक शख्स वहां पहुंच जाता है और फिर डांस करने लग जाता है. उसे देखते ही सामने खड़े मेहमान मोबाइल कैमरे में वीडियो रिकॉर्ड करने लग जाते हैं. इंटरनेट पर इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है.

स्टेज पर पहुंचकर अचानक डांस करने लगा शख्स

दूल्हा और दुल्हन की मौजूदगी में अचानक से स्टेज पर जाकर डांस करने लग जाए तो कोई भी हैरान रह जाएगा. कुछ ऐसा ही रेडिट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा गया, जब ब्लैक शर्ट और पैंट में एक लड़का स्टेज पर पहुंच गया और फिर सलमान खान, शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित का पॉपुलर सॉन्ग ‘तारों सा चमकता चेहरा हो…’ पर डांस करने लगा. यह वीडियो देखने के बाद लोग हैरानी में हैं कि शादी के वक्त लड़के को आखिर ऐसा करने की क्या जरूरत थी.

देखें Video-

Groom is ded inside. 💀💀 from IndianDankMemes

देखते ही रह गए दूल्हा और दुल्हन

इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘ये वीडियो देखने के बाद मुझे पुरानी फिल्में याद आ रही हैं, जिसमें हिरोइन्स किसी और लड़के से सगाई कर रही होती है और हीरो पार्टी में आकर गाना गाता है, तू प्यार है किसी और का…’ वही एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इनको लगता है कि वहां नाचूंगा तो बहुत कूल लगूंगा, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.’ रेडिट इस वीडियो को 5 हजार से ज्यादा बार देखा गया है. इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!