बॉबी देओल की पत्नी अपनी जेठानी से हैं 28 साल छोटी, जानें देओल परिवार के बहूओं की एजुकेशन डिग्री

बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं, जिनसे उनकी 6 संताने हैं. इनमें से 4 बेटियां और 2 बेटे हैं. धर्मेंद्र के दोनों ही बेटे अपने पिता की तरह बॉलीवुड एक्टर हैं. आपको बता दें, हेमा मालिनी धर्मेंद्र के दूसरी पत्नी हैं, और हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल भी फिल्मी जगत की जानी-मानी हस्तियां हैं. आइए आपको बताते हैं धर्मेंद्र के दोनों बेटों की पत्नियों की एजुकेशन और क्वालिफिकेशन के बारे में.
धर्मेंद्र की बड़ी बहू यानी सनी देओल की पत्नी का नाम पूजा देओल है. आपको बता दें शादी से पहले उनका नाम लिंडा था, लिंडा हाफ ब्रिटिश और हाफ इंडियन हैं. साल 1984 में सनी देओल और पूजा देओल शादी के बंधन में बंधे थे. इस शादी से दोनों के दो बच्चे भी हैं, और उनके नाम है राजवीर और करण देओल
और पूजा की एजुकेशन की बात की जाए, तो पूजा ने अपनी सारी पढ़ाई लंदन से ही पूरी की है. वहीं से स्कूलिंग खत्म करने के बाद पूजा ने आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि पूजा एक स्क्रिप्ट राइटर भी हैं.
धर्मेंद्र के छोटे बेटे की पत्नी का नाम तान्या देओल है. तान्या और बॉबी देओल ने लव मैरिज की है. अगर यहां तान्या की एजुकेशन की बात करें तो, तान्या देओल ने अपनी पढ़ाई मुंबई से पूरी की है. और इसके साथ ही उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट करने बाद फैशन और इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स में डिप्लोमा भी किया हुआ है. आपको बता दें तान्या अपनी जेठानी पूजा से करीब 28 साल छोटी हैं.
तान्या मुंबई में अपना एक इंटीरियर डेकोरेशन का स्टोर भी चलाती हैं, और बॉलीवुड के कई बड़े नाम उनकी कस्टमर्स लिस्ट में शामिल हैं.
धर्मेद्र की बहुओं के बारे में जानकर आपको कैसा लगा हमें बताना न भूले. इसके अलावा आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइये. अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये. अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल और सुझाव है तो आप हमें ईमेल के जरिये संपर्क कर सकते है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]