हरियाणा की शकीरा गोरी नागोरी संग हुई मारपीट, बोलीं ‘बाल खींचकर घसीटा…’

बिग बॉस फेम गोरी नागोरी वे अपने सोशल मीडिया पर एक बेहद दर्दनाक शेयर वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें उनकी खुद की बहन की शादी मेंअजमेर के किशनगढ़ पहुंची थीं. शादी हेली मैक्स होटल में थी, जहां उनके साथ बुरी तरह मारपीट हुई.
यही नहीं, जब गोरी नागोरी रिपोर्ट दर्ज करवाने पुलिस थाने पहुंचीं तो पुलिस ने उनकी मदद नहीं की और सेल्फी खींचकर घर भेज दिया.इस पूरे मामले में गोरी नागोरी के जीजा जावेद हुसैन की प्लानिंग की बात सामने आई है. आइए जानते हैं क्या है पूरा किस्सा.
गोरी नागौरी संग हुई मारपीट
गोरी नागौरी ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. हालांकि वीडियो इतना क्लियर नहीं है, फिर भी इतना समझ आ रहा है कि कुछ लोगों में जमकर मारपीट हुई है.
वीडियो के कैप्शन में गोरी ने लिखा- ‘हेलो दोस्तों मैं आपकी गोरी और आज जो मेरे साथ हुआ ऐसा किसी के साथ ना हो, इसी के कारण मैं यह वीडियो अपलोड कर रही हूं.
दोस्तों 22 मई को मेरी बहन की शादी थी, जैसे कि मैं Merta सिटी रहती हूं और मेरे पिता और भाई नहीं है तो मेरा एक बड़ा जीजा जावेद है जिन्होंने बोला कि आप शादी को किशनगढ़ में कर लो मैं सारा इंतजाम करा दूंगा’.
जीजू दोस्त भाई इन सब ने हमला किया
डांसर ने आगे लिखा ‘तो मैंने उनके कहने पर किशनगढ़ शादी की और मुझे नहीं पता था कि इनकी यह सारी साजिश है. किशनगढ़ बुलाया और मुझ पर और मेरी टीम पर बहुत ज्यादा बुरी तरह से मेरी जीजू और उनके दोस्त भाई इन सब ने हमला किया.
मैं कंप्लेंट करने गई तो पुलिस वालों ने मेरी कंप्लेंट नहीं दर्ज की और बोला कि घर का मामला है घर में निपटा लो. पुलिस वालों ने मुझे बहुत देर तक बिठाए रखा और बोला की सेल्फी लो.’
पुलिस नहीं दर्ज कर रही हैं शिकायत
आगे गौरी ने अपने पोस्ट में बताया कि ‘मैं एक अकेली लड़की हूं घर में मैं और मेरी मां हैं. हमें इन सब लोगों से खतरा है अगर मेरी जान को कुछ भी होता है’. गोरा नागौरी ने राजस्थान सरकार से गुजारिश की कि उन्हें सपोर्ट करें और जल्द से जल्द न्याय दिलाए साथ ही बताया कि इन लोगों से उनकी जान को भी खतरा है.
गोरी नागोरी के मुताबिक पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की और कहा कि घर का मामला है, आपस में सुलझा लें. इस वीडियो में उन्होंने कुछ लोगों का नाम भी लिया है और कहा है कि इन लोगों से उनकी जान को खतरा है और अगर उन्हें या फिर उनकी टीम को कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार वो लोग होंगे.