National Herald केस में ED की बड़ी कार्रवाई, 751.9 करोड़ की संपत्ति जब्त, कांग्रेस नेता मनु सिंघवी ने भाजपा पर साधा निशाना

National Herald केस में ED की बड़ी कार्रवाई, 751.9 करोड़ की संपत्ति जब्त, कांग्रेस नेता मनु सिंघवी ने भाजपा पर साधा निशाना

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है. ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है. ईडी इससे पहले कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछताछ कर चुकी है. ED ने कहा, “कुर्क की गई संपत्ति में एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की दिल्ली, मुंबई और लखनऊ सहित कई जगहों की प्रॉपर्टी है. इसकी कुल कीमत 661.69 करोड़ रुपये है.”

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भाजपा पर साधा निशाना

ED के इस कार्रवाई पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भाजपा को निशाने पर लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर लिखा, “ईडी के जरिए एजेएल संपत्तियों की कुर्की की खबरें, हर राज्य में चल रहे चुनावों में निश्चित हार से ध्यान हटाने की उनकी हताशा को दर्शाती हैं.”उन्होंने आगे लिखा, “यह इलेक्शन के बीच में ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी के जरिए और उसके लिए छल, झूठ और झूठ की पूर्वनिर्मित संरचना है. बीजेपी का कोई भी गठबंधन सहयोगी-सीबीआई, ईडी या आईटी-भाजपा की निश्चित आसन्न हार को नहीं रोक सकता.”

इस मामले में यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा समाचार पत्र चलाने वाली एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के अधिग्रहण में धोखाधड़ी, साजिश और आपराधिक विश्वासघात के आरोप शामिल हैं. इस सिलसिले में एजेंसी पहले ही सोनिया और राहुल गांधी से पूछताछ कर चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *