Kalpana के Bhojpuri Song ‘जगहे पा जाता’ पर Akanksha Dubey ने लचकाई ऐसी कमरिया कि बंद करना पड़ा कमेंट बॉक्स

Kalpana के Bhojpuri Song ‘जगहे पा जाता’ पर Akanksha Dubey ने लचकाई ऐसी कमरिया कि बंद करना पड़ा कमेंट बॉक्स

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो एक के बाद एक इंस्टाग्राम पर अपने रील वीडियोज और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. भोजपुरिया दर्शकों के बीच जबरदस्त फैन फॉलोइंग होने के कारण उनका डांस वीडियो खूब वायरल होता है. ऐसे में एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपने कमरिया लचका कर फैंस के दिलों पर बिजली गिराई है. इस बार वो पवन सिंह और मोनालिसा  अभिनीत भोजपुरी गाने ‘जगहे पा जाता’ पर शानदार मूव्स दिखाते हुए नजर आ रही हैं. उन्हें वीडियो शेयर करने के बाद अपने कमेंट बॉक्स तक को बंद करना पड़ा है.

आकांक्षा दुबे ने अपना डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इसमें वो कैजुअल आउटफिट में नजर आ रही हैं. उनके वीडियो को महज 10 घंटे में ही 11 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने किसी भी तरह का कैप्शन नहीं लिखा है और ना ही कमेंट बॉक्स को पब्लिक किया है. आकांक्षा का वीडियो इतना वायरल हो गया है कि उन्हें अपना कमेंट बॉक्स तक बंद करना पड़ा है. जहां फैंस को उनका वीडियो बंद आ रहा है वहीं, कुछ हेटर्स इस पर भद्दे कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस वजह से उन्हें अपना कमेंट बॉक्स बंद करना पड़ा है. वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस शानदार एक्सप्रेशन्स देते हुए नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वो हर बार की तरह ही इसमें अपनी कमरिया हिलाते हुए दिखाई दे रही हैं. इसमें उनकी अदाएं तो कातिलाना है.

आपको बता दें कि भोजपुरी सॉन्ग  ‘जगहे पा जाता’  को पवन सिंह और मोनालिसा पर फिल्माया गया था. ये उनकी फिल्म ‘जिद्दी आशिक’ का है. इसमें मोनालिसा तनुश्री के साथ सेकंड लीड रोल में थीं. गाने में दोनों ही कलाकारों के बीच जबरदस्त रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी. इसे कल्पना और पवन सिंह ने गाया था. इसके लिरिक्स विनय बिहारी ने लिखे थे और म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया था. ये फिल्म ‘जिद्दी आशिक’ का गाना है. इसके डायरेक्टर रमाकांत प्रसाद हैं और उन्होंने ही इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म का निर्माण कुमारी माई मूवी के बैनर तले किया गया था.

बहरहाल, अगर आकांक्षा दुबे के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उनका हाल ही में नया म्यूजिक वीडियो ‘4 बजे भोर ले नाचत रहs’ रिलीज हुआ है. इसमें उनके अपोजिट अंकुश राजा को देखा गया था. दोनों ही कलाकारों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी. इसके अलावा उनके पास अब कई भोजपुरी फिल्मों से भी ऑफर है. इसमें से उनकी एक फिल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ का तो ट्रेलर वीडियो भी रिलीज किया जा चुका है. इसमें वो काजल राघवानी के साथ सपोर्टिंग रोल में नजर आ रही हैं.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!