इस बड़े ट्विस्ट के साथ वापस आ रहे हैं राम-प्रिया, जानें कब-कहां देख पाएंगे शो

राम कपूर और साक्षी तंवर ने टीवी के मशहूर शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में राम और प्रिया के किरदार में वो जान फूंकी थी कि दर्शक आज भी इस सीरियल के पुराने एपिसोड देखना पसंद करते हैं। राम कपूर और साक्षी तंवर के बाद ‘Bade Achhe Lagte Hain’ के दूसरे सीजन में राम और प्रिया के किरदार में Nakuul Mehta और Disha Parmar नजर आई थीं। सीरियल के इस सीजन को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था, जिसके बाद नए प्रोमो के साथ अब ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के तीसरे सीजन का ऐलान हो चुका है।
टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ का प्रोमो वीडियो सोनी चैनल पर रिलीज किया गया है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘आपने उन्हें याद किया और वो चले आए..आपके प्यार के खातिर। #RaYa वापस आ रहे हैं।’ सीरियल के प्रोमो वीडियो में राम और प्रिया यानी नकुल और दिशा परमार साथ में बैठे दिख रहे हैं। उनके सामने टेबल पर गुलाब है जिसे उठाते हुए नुकल कहते हैं, ‘वापस तो आना ही था, ऑडियंस को प्यार जो है इतना मुझसे।’ इस पर दिशा कहती हैं, ‘ये न आपकी गलतफहमी है मिस्टर कपूर, ऑडियंस को प्यार है लेकिन मुझसे। इस पर नुकल कहते हैं, ‘सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा है। तुम्हारा लेकिन सिर्फ वही अच्छा है।’ इस पर दिशा कहती हैं, ‘मिस्टर कपूर, अपनी कॉफी पीजिए।’ प्रोमो के आखिर में कहा जाता है, ‘नाम वही, किस्से और किरदार नए।’
कब से और कहां देखें ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’
सोनी टीवी के हिट सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के तीसरे सीजन का प्रीमियर आज यानी 25 मई से हो रहा है। दर्शक इस सीरियल को सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे सोनी टीवी पर देख सकते हैं। इस बार कहानी में किरदारों के नाम तो वही होंगे लेकिन किरदार निभाने वाले कलाकार बदल जाएंगे।