नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर चुकी गोरी नागोरी डांस में सभी की गुरु है। डांस करते हुए पब्लिक की डिमांड को ध्यान में रखती है। युथ क्या चाहता है और मौसम का मिजाज क्या है, ये सब गोरी नागोरी ध्यान में रखकर ही स्टेज शो करती है। सुनीता बेबी और रचना तिवारी से भी आकर्षक डांस करने में आगे है। गोरी नागोरी की अल्हड जवानी और बल खाती कमर ने बूढ़ों के भी होश उड़ा दिए।
हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में इन दिनों एक से बढ़कर एक डासंर्स कमाल का जलवा दिखाते नजर आ रही है। फिर बात चाहे सपना चौधरी का हो या फिर उन्हे टक्कर देने आ रही सुनीता बेबी या मुस्कान बेबी की हो, लेकिन इन सभी के लिए सबसे बड़ी कड़ी टक्कर बन रही है गोरी नागोरी । जिनके डांस को देखने के लोग दीवाने है।
गोरी नागोरी भी सपना चौधरी की तरह एक अच्छी डांसर होने के साथ सिंगर भी हैं, गौरी को एरोविक्स के साथ बेली डांस की अच्छी पकड़ है। वो अपने डांस में अक्सर बेली डांस करते नजर आती है। उनके जोरदार ठुमके लोगों के होश उड़ा देते है।
Gori Nagori Dance Video
सोशल मीडिया पर गोरी नागोरी का एक डांस तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो आधी रात को अपने मदमस्त ठुमके से गदर मचाते हुए नींद उड़ा दे रही हैं। गोरी नागोरी ने गले में डाले दुपट्टा के साथ भी खेल जाती है। इस डांस में वो दुपट्टा के गिराते हुए कूद-कूद कर कमर हिलाते नजर आ रही हैं। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है इसे अब तक लाखों बार देख जा चुका है, जिसपर फैंस तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं।
यहां देखें: Clik for Video
जानकारी के लिए बता दें कि सपना चौधरी के बाद गोरी नागोरी हरियाणवी इंडस्ट्री की फेमस स्टार्स बन चुकी है। उन्होने भी बिगबॉस के प्लेटफार्म पर जाकर अपनी खास पहचान बनाई है। अब उन्हें घर घर के लोग जानने लगे है। सोशल मीडिया पर गोरी नागोरी को फैंस का खूब सपोर्ट मिलता है।