ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर पर भी चढ़ा ‘पुष्पा’ फिल्म का सुरूर, अल्लु अर्जुन भी देखते रह जाएंगे

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर पर भी चढ़ा ‘पुष्पा’ फिल्म का सुरूर, अल्लु अर्जुन भी देखते रह जाएंगे

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ रिलीज होने के बाद से ही भारत समेत पूरी दुनिया में धूम मचा रही है. यह फिल्म आलोचकों और दर्शकों के बीच जमकर पॉपुलर हुई है. रिलीज होने के बाद से ही फिल्म ने जबरदस्त कमाई भी की है. इस फिल्म में एक्टर अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का प्रदर्शन लोगों को जमकर पसंद आया है. वहीं आम लोगों के साथ-साथ खास लोगों पर भी पुष्पा फिल्म का सुरूर चढ़कर बोल रहा है.

डेविड वॉर्नर हुए पुष्पा फिल्म के दीवाने

अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर पुष्पा फिल्म के दीवाने हो गए हैं. उन्होंने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह ‘पुष्पा’ फिल्म के हीरो अल्लु अर्जुन की नकल करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि वॉर्नर काले और सफेद रंग की शर्ट पहने हुए हैं. उन्होंने अपने हाथ में चश्मा लेकर उसे बहुत ही स्टाइल से लगाया और पुष्पा फिल्म का एक्ट किया.

इस वीडियो में सबसे मजेदार चीज तब देखने को मिलती है जब वह चलने का एक्ट करते हैं और उनके पैरों से चप्पल निकल जाती है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स जमकर पसंद कर रहे हैं. वॉर्नर ने ‘श्रीवल्ली’ गाने पर एक्ट का वीडियो शेयर किया है. वीडियो इतना जबरदस्त है कि इसे अबतक 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by David Warner (@davidwarner31)

तंजानिया के युवक ने शेयर किया था वीडियो

बता दें कि ‘पुष्पा: द राइज’ फिल्म में एक्टर अल्लू अर्जुन के कई डायलॉग्स काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. इन डायलॉग्स पर भी लोग जमकर रील्स बना रहे हैं. फिल्म का डायलॉग ‘पुष्पा नाम सुनकर फूल समझे क्या? फूल नहीं, फायर हूं, मैं झुकूंगा नहीं’ सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पॉपुलर है. इस डायलॉग पर तंजानिया के एक युवक ने जबरदस्त एक्ट कर वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था. किली पॉल नामक युवक का यह वीडियो जमकर पसंद किया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kili Paul (@kili_paul)

किली पॉल का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आने के बाद काफी तेजी से वायरल हो गया है. यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किली पॉल, अल्लू अर्जुन के डायलॉग पर लिप-सिंक कर रहे हैं. वीडियो में उनका एक्सप्रेशन इतना कमाल का है कि अगर खुद अल्लू अर्जुन भी उनका वीडियो देख लें तो वह भी फिदा हो जाएंगे.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!