ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने बना डाली पूरी ‘पुष्पा’ फिल्म! Video देखकर हैरान हैं लोग

पुष्पा फिल्म का क्रेज इन दिनों हर किसी पर चढ़ा हुआ है. सिर्फ भारत ही नहीं दुनियाभर के लोगों में इसका खुमार चढ़ा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर भी इसका रंग जमकर चढ़ा हुआ है. वॉर्नर पुष्पा फिल्म के गाने पर डांस के कई वीडियो डाल चुके हैं. अब उन्होंने एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
फिल्म के एक्शन सीन पर आजमाया हाथ
हाल ही में डाले गए वीडियो में वह पुष्पा फिल्म के गाने पर डांस नहीं, बल्कि एक्शन सीन में हाथ आजमा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वॉर्नर ने फिल्म के कुछ बेहतरीन एक्शन सीन को चुना है. उन्होंने सभी सीन में अल्लू अर्जुन के फेस पर अपना फेस मर्ज कर दिया है. यह इतनी बारीकी से किया गया है कि बिल्कुल लग ही नहीं रहा कि यह फेस मर्जर है.
आपको वीडियो देखकर लगेगा कि फिल्म के असली हीरो वॉर्नर ही हैं. डेविड वॉर्नर के इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो पोस्ट कर डेविड वॉर्नर ने कैप्शन में लिखा, ‘एक्टिंग को अल्लू अर्जुन ने काफी आसान बना दिया है.’ वीडियो को अब तक 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. देखें वीडियो-
View this post on Instagram
पहले भी बना चुके हैं वीडियो
बता दें कि डेविड वॉर्नर ने इससे पहले भी फिल्म पुष्पा के गाने पर वीडियो बनाया था. फिल्म के गाने ‘श्रीवल्ली’ पर डांस करते हुए उन्होंने पिछले दिनों एक वीडियो शेयर किया था. वह इस फिल्म के डायलॉग पर भी एक वीडियो डाल चुके हैं. उन्होंने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर एक वीडियो बनाकर डाला था.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]