क्या है हाईब्रिड मॉडल? जिसे लेकर भारत Vs पाकिस्तान में है ठनी

एशिया कप को लेकर किसी अंतिम नतीजे पर पहुंचने के लिए बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधि 28 मई को आईपीएल 2023 के फाइनल के लिए भारत आएंगे. उसी दिन एशिया कप पर फैसला लिया जाएगा.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने इसकी जानकारी दी है. उधर पाकिस्तान ने एक बडड़ा दावा करते हुए कहा है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने उसके द्वारा प्रस्तावित हाईब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है.
पाकिस्तानी अखबार ‘द नेशन’ ने दावा किया है कि पीसीबी मैनेजमेंट कमिटी के चेयरमैन नजम सेठी ने एसीसी को जो हाईब्रिड मॉडल का प्रस्ताव दिया है उस पर सहमति बन गई है. इसके अनुसार एशिया कप में चार से छह मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे. इसके साथ ही भारत के अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे और वहीं पर बाकी मैच भी करवाए जाएंगे.
अखबार ने अपने सूत्रों के हवाले बताया है कि एशियन बॉडी ने इसे स्वीकार कर लिया है. और इस पर कोई शर्त नहीं लगाई है. इसमें आगे कहा है, ” हालांकि, इसकी सभी डिटेल अभी फाइनल नहीं हुई हैं. इस पर एसीसी की जल्द होने वाली मीटिंग में फैसला किया जाएगा.”
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बीते साल अक्टूबर में साफ कर दिया था सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसके बाद पाकिस्तान ने भी कहा था कि वह 50 ओवर वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगा. दोनों बोर्ड के बीच इसे लेकर विवाद काफी बढ़ गया था.
पाकिस्तानी अखबारों की ओर से दावा किया जा रहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान के बिना भी पांच देशों का टूर्नामेंट खेलने पर विचार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर भारत का फैसला भी साफ है कि पाकिस्तान में एशिया कप नहीं होगा और इसका आयोजन किसी तटस्थ स्थान पर होगा.
Asia Cup 2023: क्या है हाईब्रिड मॉडल?
इस नए हाईब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट दो हिस्सों में खेला जाएगा. पहले चरण में सभी देश पाकिस्तान का दौरा करेंगे और वहां चार मैच खेलेंगे. दूसरे चरण में यही टीमें भारत के खिलाफ न्यूट्रल वेन्यू में खेलेंगी. यूएई और श्रीलंका दो ऐसे देश हैं जहां इसका आयोजन करवाया जा सकता है.
लेकिन बीसीसीआई, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने यूएई में नहीं खेलना चाहते हैं क्योंकि उस समय वहां बहुत गर्मी होती है. ऐसे में दूसरा चरण श्रीलंका में खेला जा सकता है.
अगर भारत फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर जाता है तो भी न्यूट्रल वेन्यू पर ही वह मुकाबला होगा. एक बार हाईब्रिड मॉडल पर आधिकारिक मुहर लग जाती है तो शेड्यूल जून के आखिर में घोषित कर दिया जाएगा.
एशिया कप की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान का लगातार यही तर्क है कि जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें पाकिस्तान आकर खेल चुकी हैं तो भारत को सुरक्षा को कारण नहीं बनाना चाहिए.
लेकिन दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का साफ कहना है कि वह अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर फिक्रमंद है. नजम सेठी भी यह कह चुके हैं कि पाकिस्तान भी भारत में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर फिक्रमंद है.