नेट पर हार्दिक नहीं, मुंबई के खिलाफ अपनी ही टीम की हार के लिए आशीष नेहरा ने बनाया प्लान, रोहित शर्मा से कराई जमकर प्रैक्टिस – Livetak | ट्रेंडिंग | खेल | जीवन शैली | स्वास्थ्य

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का दूसरा क्वालीफायर मैच 26 मई की रात को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जो गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड भी है। लेकिन इस मैच से पहले रोहित शर्मा ने नेट पर जमकर पसीना बहाया. इस दौरान उन्हें प्रैक्टिस कराने की जिम्मेदारी मुंबई के किसी कोच ने नहीं बल्कि खुद विरोधी टीम के मास्टरमाइंड आशीष नेहरा ने ली थी. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नेहरा ने रोहित शर्मा को नेट्स में अभ्यास कराया
मुंबई इंडियंस ने एक फनी वीडियो शेयर किया है जो टीम के अहमदाबाद पहुंचने का है। वीडियो में टीम के अहमदाबाद एयरपोर्ट से नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचने तक की झलकियां हैं। वीडियो की शुरुआत में कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ नजर आ रहे हैं। इसके बाद टीम के बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड, युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा, आकाश मधवाल भी एयरपोर्ट पर खड़े फैंस का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का शरारती अंदाज नजर आ रहा है। ईशान देवल्ड ब्रेविस को थप्पड़ मारता है, जो फ्लाइट में उसके ठीक सामने बैठा है। इसके अलावा रोहित शर्मा गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा के साथ नेट पर अभ्यास कर रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि आशीष नेहरा
वह हिटमैन को क्रिकेट की पूरी जानकारी देने के साथ ही उसकी प्रैक्टिस में भी मदद कर रहे हैं.✈️ टचडाउन अहमदाबाद ➡️ आज रात 🔥👉 के लिए तैयार 𝐐𝟐 https://t.co/NgX0nW58al
पूरा देखें #MIDaily हमारे एमआई ऐप 📲 पर वीडियो#एक परिवार #जीटीवीएमआई #मुंबईमेरीजान #मुंबईइंडियंस #TATAIPL #IPL2023 MITV pic.twitter.com/I3aMp1B5MQ
– मुंबई इंडियंस (@mipaltan) मई 26, 2023
झूल रहा है
इस सीजन में दो बार गुजरात और मुंबई (मुंबई इंडियंस) आमने-सामने आ चुके हैं। गुजरात ने पहला लीग मैच 55 रन से जीता जबकि दूसरे मैच में मुंबई ने गुजरात को 27 रन से हराया। इसलिए सीजन में दोनों टीमों का बराबर का बैलेंस है, देखना होगा कि सीजन के इस आखिरी मुकाबले में कौन किसको हराकर फाइनल का टिकट हासिल करता है.
नजर रखेंगे
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले इस मैच में गुजरात के शुभमन गिल, विजय शंकर और मोहम्मद शमी और मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा, नेहल वढेरा, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव और आकाश मधवाल के प्रदर्शन पर दर्शकों की निगाहें होंगी. .