तीन महीनों में खत्म होगी रवि दुबे-सरगुन मेहता की जुनूनीयत? जानें क्या है एक्ट्रेस का कहना

कलर्स टीवी के मशहूर टीवी सीरियल जुनूनियत के जल्द ऑफ एयर होने की अफवाह के बीच शो की प्रोड्यूसर सरगुन मेहता ने बड़ा दावा पेश किया है. कुछ दिनों से अंकित गुप्ता और गौतम विग के टीवी सीरियल जुनूनियत के ऑफ एयर होने की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं थी.
लेकिन शो की प्रोडूसर सरगुन मेहता ने सभी अफवाहों का खंडन करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए हुए जवाब में यह कहा है कि जुनूनीयत ऑफ एयर नहीं होगा.
सरगुन ने ये भी कहा है कि जुनूनियत की कहानी खुद में अनूठी है यही कारण है कि इस सीरियल को खूब प्यार मिल रहा. एक्ट्रेस सरगुन मेहता और उनके पति अभिनेता रवि दुबे इस सीरियल के प्रोड्यूसर हैं.
सरगुन मेहता ने आगे बात करते हुए यह भी बताया कि उन्हें शो जूनूनियत के लिए दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है और उसके लिए उन्होनें दर्शकों को थैंक यू भी कहा.
कलाकार हैं बड़े मेहनती
सरगुन मेहता का कहना है कि जुनूनीयत में मुख्य भूमिका निभाने वाले कलाकार अंकित गुप्ता,नेहा राणा और गौतम सिंह विग काफी मेहनती है और शो के लिए बहुत डेडीकेटेड हैं,
और आगे भी इसी तरह मेहनत करते रहेंगे. इसके साथ ही जुनूनीयत प्रोडूसर ने कहा कि उनके शो में आगे एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है जो कि दर्शकों को काफी पसंद आएगा और बांधे रखेगा.
जुनूनीयत में नजर आएगा लव ट्रायंगल
सीरियल जुनूनीयत में में नेहा राणा एक बहुत ही एंबिशियस सिंगर इलाही दोसांझ की भूमिका निभा रहीं है तो गौतम सिंह विग जॉर्डन के किरदार में है जो की एक मेगास्टार रैपर है और एक्टर अंकित गुप्ता जहान मेहता बने हैं जो सिंगर होने के बावजूद इलाही से प्यार करते हैं. पूरी कहानी इसी लव ट्राइएंगल के बीच घूमती दिखाई गई है.