कभी धार्मिक भजनों में अभिनय किया करती थी ये छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस, आज Facebook में है 8.9M Followers

कभी धार्मिक भजनों में अभिनय किया करती थी ये छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस, आज Facebook में है 8.9M Followers

प्रतीक चौहान. रायपुर.  स्टारडम को मैं चार दिन की चांदनी मानती हूं. जिनकी बदौलत आपको स्टारडम मिला हो उनके प्रति सदा कृतज्ञता होनी चाहिए, घमंड नहीं करना चाहिए. ये कहना है छत्तीसगढ़ी एकट्रेस Anikriti Chowhan का. Anikriti Chowhan कहती हैं कि फिल्मों में मुझे लाने वाले दिवंगत अभिनेता आशीष शेन्द्रे हैं. मैं जीवनभर उनकी आभारी रहूंगी. 24 नवंबर को अनिकृति की फिल्म “नोनी के अनहोनी” रिलीज हो रही है.  इसे लेकर वे काफी एक्साइटेड हैं, बता दें कि Anikriti Chowhan के फेसबुक में 8.9 M से ज्यादा फॉलोवर्स है.

वे कहती है कि 300 से ज्यादा धार्मिक एलबम्स करने के बाद साल 2015 में आए हम बाराती से मैंने डेब्यू किया.  

विरासत से मिली कला

वे कहती है हर किसी का अपना संघर्ष होता है मेरा भी रहा. कला मुझे विरासत से मिली है. मेरी मां को गायन में रुचि थी. चाचू वीडियो एल्बम एडिटिंग किया करते थे. ऐसे माहौल में मैं पढ़ी-बढ़ी. मेरे टाइम पर स्मार्ट फोन तो था नहीं. जो भी सीखा टीवी देखकर. चाहे डांस हो या अभिनय. फिल्म से पहले मैंने 300 से ज्यादा एल्बम किए थे. प्रेम सुमन से मुझे सिल्वर स्क्रीन की पहचान मिल चुकी थी. मैंने स्कूली छात्रा का रोल किया था. स्कूल ड्रेस में स्कूली बच्चों को ऑटोग्राफ देना यादगार पल रहा है.

हटकर है “नोनी के अनहोनी”

Anikriti Chowhan कहती हैं कि इस फिल्म में मुझे बड़ा मजा आया. इसका कांसेप्ट ही मजेदार है. रोमांस के साथ कॉमेडी का तड़का है. जब प्रोड्यूसर होमन देशमुख ने मुझे कहानी सुनाई तो मैं काफी उत्साहित हो गई थी. शूट में पूरी टीम ने खूब एंजॉय किया. हमें पता ही नहीं चला कि कब फिल्म शूट हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *