बर्फीले तूफान में चट्टान की तरह खड़ा सेना का जवान, घुटने तक भरे बर्फ में करता रहा भारत माता की सुरक्षा

बर्फीले तूफान में चट्टान की तरह खड़ा सेना का जवान, घुटने तक भरे बर्फ में करता रहा भारत माता की सुरक्षा

थोड़ी सी ठंड पड़ने पर और पारा नीचे गिरने पर हम अपने घरों में दुबककर बैठ जाते हैं. ठंडियों में हम दो-दो रजाई ओढ़कर सोते हैं कि कहीं हमें ठंडी न लग जाएं. वहीं हमारे सेना के जवान बर्फीले तूफानों में भी भारत माता की सेवा के लिए डटकर खड़े रहते हैं. एक वीडियो सामने आया है, इसमें भारतीय सेना का एक जवान बर्फीले तूफान में भी अपनी पोस्ट से हटकर नहीं जाता है और घुटने भर बर्फ में खड़े होकर अपनी ड्यूटी निभाता दिखाई देता है.

बर्फीले तूफान में चट्टान की तरह खड़ा जवान

हमारे जांबाज सैनिकों ने हमेशा अपने शौर्य और पराक्रम से देश का मान ऊंचा किया है. हमें भारतीय सैनिकों के जज्बे और बहादुरी के तमाम किस्से और वीडियो देखने को मिलते हैं. लेकिन यह वीडियो देखकर यकीनन आपको अपने जवानों के बलिदान पर गर्व होगा. इस वीडियो में एक भारतीय जवान बहुत ही विषम परिस्थिति में भारत माता की रक्षा करता दिखाई दे रहा है.

वीडियो को ट्विटर पर रक्षा मंत्रालय के उधमपुर जनसंपर्क अधिकारी ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया है. वीडियो ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हम अपने लक्ष्य तक भले ही आसानी से नहीं पहुंच सकते हैं लेकिन प्रबल इच्छाशक्ति और बलिदान से हम हमारे लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं. जीने के लिए सभी के पास एक जीवन है लेकिन यदि देश की बात हो तो कौन खड़ा रहता है?’ देखें वीडियो-

घुटने तक भरे बर्फ में खड़ा है जवान

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जांबाज भारतीय सैनिक बर्फीले तूफान में अपने हाथ में राइफल लेकर घुटने तक भरे बर्फ में खड़ा हैं. वह सैनिक बिना किसी परेशानी के खड़े होकर लगातार अपने दाएं और बाएं देख रहा है. सैनिक इतने खतरनाक तूफान में भी अपनी पोस्ट छोड़कर नहीं गया. यह वीडियो कश्मीर बॉर्डर का है. वीडियो सामने आने के बाद लोग इस जवान के जज्बे की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!