Alto K10 से बड़ी कार ले आये सिर्फ 42 हजार रु में घर, 35 के माइलेज के साथ फीचर्स भी है जबराट

Alto K10 से बड़ी कार ले आये सिर्फ 42 हजार रु में घर, 35 के माइलेज के साथ फीचर्स है जबराट, अभी त्योहारी सीजन चल रहा है, और बहुत से लोग कार खरीदने का सोचते है, पर बहुत से लोग बजट और माइलेज के कारन अपना इरादा बदल देते है. इस लिए आज आपको ऐसी कार के बारे में बता रहे है. जिसका माइलेज के बारे में आप को बता रहे है वो अपने दमदार माइलेज के लिए जानी जाती है. यह कार है Maruti Suzuki Celerio इसे बाइक वालो की कार भी कहते है. और कंपनी भी इसे बाइक वाली कार के नाम से प्रमोट करती है. ऐसा कहा जाता है की यह बाइक वालो को अपनी और मोहित करती है. इसकी कीमत भी काफी किफायती है जो की साढ़े पांच लाख से शुरू होती है. तो आइये जानते है इसके बारे में…
यह भी पढ़े- Punch और Exter को मार्केट से गायब कर देंगी आते ही Suzuki की Hustler, यह शानदार फीचर्स भी मिल…
Maruti Suzuki Celerio का इंजन और माइलेज

मारुती की इस कार के इंजन के बारे में बात करे तो यह 1-लीटर का 998cc पेट्रोल इंजन मिलता है जो 67 BH का पॉवर और 89 NM का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5- Speed मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-speed AMT गियरबाॅक्स का विकल्प दिया गया है.और CNG वर्जन केवल 5-Speed मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और 57 BHP और 82 NM का आउटपुट देता है. और इसके माइलेज का देखे तो यह पेट्रोल एमटी – 25.24kmpl (VXi, LXi, ZXi), पेट्रोल एमटी – 24.97kmpl (ZXi+), पेट्रोल एएमटी – 26.68kmpl (VXi), पेट्रोल एएमटी – 26kmpl (ZXi, ZXi+), सेलेरियो CNG – 35.6 Km/kg का माइलेज देती है ऐसा दावा कंपनी करती है.
Maruti Suzuki Celerio का Alto K10 से बड़ा डाईमिशन
Maruti Suzuki Celerio के (डाईमिशन) बारे में आपको बता दे की रिपोर्ट के मुताबिक साइज में यह कार बाजार में मौजूदा ऑल्टो के10 से काफी बड़ी है. इसकी लंबाई 3695MM, चौड़ाई 1655 MM और ऊंचाई 1555 MM है. जो की ऑल्टो के10 के डाइमीशन से बड़ा है.
Maruti Suzuki Celerio की कीमत


यह भी पढ़े- 40Kmpl का माइलेज और कंटाप लुक से Punch की बखिया उधेड़ देंगी आते ही Maruti की दमदार कार, फीचर्स भी..
मारुती सुजुकी सेलेरिओ के बारे में बता दे की यह चार वेरियंट में आती है जो की LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ है और इसके VXi वैरिएंट में CNG का विकल्प मिलता है. और इसके कीमत की बात करे तो यह भी कम है इसकी कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू होकर 7.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
Maruti Suzuki Celerio का डाउनपेमेंट और EMI के बारे में
अगर आप इस कार को खरीदना चाहते है तो सेलेरिओ का LXI पेट्रोल माडल आपको 5.37 लाख रूपए एक्स शोरूम की कीमत पर आता है पर इतना कैश आपके पास नहीं है तो आप इसे 42 हजार की डाउनपेमेंट देकर घर ला सकते है इसके लिए एक रिपोर्ट के मुताबिक आप 9.8 प्रतिशत की दर से आप लोन लेते है तो आपको कुल 6,95,940 रूपए चुकाने होंगे जिसकी पांच साल के लिए 11,599 रूपए की हर महीने क़िस्त आएँगी पर यह आपके सिबिल स्कोर और बैंक पर निर्भर करता है.
Maruti Suzuki Celerio के फीचर्स


Celerio के फीचर्स का अगर हम देखे तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट्स पर डुअल एयरबैग्स, इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, जैसे शानदार फीचर्स मिलते है.
Disclaimer: यह आपको जानकारी और रिपोर्ट के आधार पर बता रहे है अधिक जानकारी के लिए आप इनके अधिकृत डीलर से पर संपर्क करे, इस राशि में और बैंक ब्याज दरों में कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकता है. इसकी पुस्टि ग्रामीण मीडिया नहीं करता है.