आलिया भट्ट ने लाखों के कपड़े पहनकर काटा था बर्थडे केक, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

आलिया भट्ट ने लाखों के कपड़े पहनकर काटा था बर्थडे केक, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपना 30वां जन्मदिन इस बार लंदन में सेलिब्रेट किया था। उन्होंने पति रणबीर कपूर और मां सोनी राजदान के साथ इसे मनाया था। आलिया ने जन्मदिन की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह केक के सामने विश मांगती हुई दिख रही हैं।

हालांकि हमारी नजर उनके पिंक कलर के स्वेटर और महंगी जैकेट पर पड़ी, जिसकी कीमत लाखों में थी। ब्रैंडेड कपड़ों में नजर आ रही आलिया के चेहर पर बड़ी सी स्माइल थी और वह रणबीर को गले लगाए हुए बेहद खुश नजर आ रही थीं।

​इस ब्रैड का स्वेटर पहन आलिया ने काटा केक​

आलिया भट्ट ने अपने बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए बहुत ही आरामदायक कपड़े चुने थे। जिसमें बबलगम पिंक कलर के स्वेटर ने खूब ध्यान खींचा। इस क्यूट स्वेटर को उन्होंने लग्जरी ब्रैंड Balenciaga से लिया था, जिसमें राउंड नेकलाइन और फुल स्लीव्स दी गई थीं। स्वेटर पर वाइट कलर में Balenciaga का लोगो प्रिंट था और इसका पैटर्न ओवरसाइज्ड था।

पिंक स्वेटर की कीमत इतनी थी​

आलिया ने अपने इस लुक के साथ मिनिमल ऐकससरीज कैरी की थी। सिल्वर स्टेटमेंट ब्रेसलेट, हूप ईयररिंग्स, वाइट टोट बैग के साथ लाइट मेकअप में वह बहुत ही प्यारी लग रही थीं। वहीं इस पिंक एंड वाइट स्वेटर की कीमत ब्रैंड के ऑफिशियल वेबसाइट पर 1,44,654 रुपये दी गई थी।

महंगे ब्रैंड के कपड़े​

हसीना ने अपने बर्थडे पर सिंपल दिखने वाले महंगे कपड़े पहने थे। दूसरे लुक में वह Gucci के कोट में नजर आ रही थीं। टर्टल नेक डिटेल वाले ब्लैक स्वेटर के साथ उन्होंने सिंगल ब्रेसटेड कोट पहना था, जिस पर Gucci का लोगो प्रिंट दिख रहा था। फ्रंट पर ब्लेजर में पैच पॉकेट्स के साथ गोल्डन बटन्स थी, जो उसे स्टाइलिश बना रही थी।

कोट की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश​

इस कोट को बनाने में वूल का इस्तेमाल किया गया था और स्लीव्स की जगह पर केप डिजाइन ऐड की गई थी। कोट के साथ आलिया ने ब्लैक लैदर पैंट्स और मैचिंग बूट्स पहने थे। बता दें कि इस Gucci कोट कीमत ऑफिशियल वेबसाइट पर 2,46,358 रुपये दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!