एयर होस्टेस ने खाली फ्लाइट में किया डांस, करोड़ों बार देखा गया वीडियो

नई दिल्ली: कुछ लोग डांस करने के इतने शौकीन होते हैं कि उन्हें जगह या माहौल से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वे कभी भी, कहीं भी डांस करना शुरू कर देते है. कुछ दिनों पहले IndiGo Airlines की एक एयर होस्टेस ने खाली फ्लाइट में डांस करके धमाल मचा दिया था. उसका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर गजब वायरल हो रहा है.
खाली फ्लाइट का उठाया मजा
आपने कभी फ्लाइट में ट्रैवल किया हो या नहीं किया हो, लेकिन उसमें ड्यूटी करने वाली खूबसूरत एयर होस्टेस के बारे में जरूर सुन रखा होगा. सोशल मीडिया पर आयत उर्फ आफरीन (नाम की एयर होस्टेस का वीडियो वायरल हो रहा है. इंडिगो एयरलाइंस में काम करने वाली इस एयर होस्टेस ने फ्लाइट के खाली होते ही उसमें डांस करना शुरू कर दिया था.
श्री लंका के मशहूर गाने पर थिरकाए कदम
आयत ने श्री लंका के मशहूर गाने ‘मानिके मगे हिथे’ पर फ्लाइट में जोरदार परफॉर्मेंस दी थी. यह गाना योहानी दिलोका डी सिल्वा नाम की गायिका ने गाया था. एयर होस्टेस आयत ने यह डांस फ्लाइट के हॉल्ट के दौरान किया था. उनके किसी साथी ने इसे रिकॉर्ड कर लिया था. इंस्टाग्राम पर शेयर होते ही यह गजब वायरल हो गया.
View this post on Instagram
करोड़ों लोगों को पसंद आए स्टेप्स
इस वायरल डांस वीडियो को अब तक 1 करोड़ 44 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को आयत के फेशियल एक्सप्रेशन बहुत पसंद आ रहे हैं. लोग उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]