अफवाहों पर ध्यान ना दें, रानू को हिमेश ने दिए 7 लाख, सलमान ने दिया 55 लाख का घर

बंगाल के रेलवे स्टेशन पर गाने गाकर भीख मांगने वाली महिला रानू मंडल को उनकी सुरीली आवाज की बदौलत हिमेश रेशमिया के बॉलीवुड फिल्म में गाना गाने का मौका मिला है। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं रानू ने बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर हिमेश रेशमिया की फिल्म से बॉलीवुड में सिंगिंग में डेब्यू किया है। उन्होंने हिमेश अपकमिंग फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ के लिए अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया है।
हिमेश रेशमिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें रानू स्टूडियो में गाते हुए नजर आ रही है और हिमेश रेशमिया उन्हें गाइड कर रहे हैं. जिसके बाद खबर आई कि हिमेश रेशमिया ने रानू को इस गाने को गाने के लिए 6-7 लाख रुपए दिए हैं लेकिन रानू यह पैसा लेना नहीं चाहते थे. इस खबर को आगे बढ़ाते हुए कहा गया है कि हिमेश रेशमिया ने रानू को पैसे जबरदस्ती दिए और उनसे कहा कि तुम्हें बॉलीवुड में का सुपरस्टार बनने से कोई नहीं रोक सकता है.
इसके बाद खबर आई की सलमान खान ने रानू को रहने के लिए 55 लाख का घर दिया है और अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 में एक गाना गाने के लिए ऑफर भी दिया है. इसके बाद एक और खबर आई कि रानू अक्षय कुमार की फिल्म के लिए भी गाने वाली है.
गौर करने वाली बात.
भले ही इस खबर को देश के बड़े-बड़े समाचार पत्रों ने छापा है लेकिन लगभग सभी समाचार पत्रों ने लिखा है कि इस खबर की फिलहाल कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जिस बात से साफ जाहिर होता है कि इन खबरों का सच्चाई से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है.
हिमेश रेशमिया ने रानू को गाने के लिए कितने पैसे दिए इस बात का खुलासा ना ही हिमेश रेशमिया ने किया है और ना ही विश्वसनीय सूत्रों द्वारा इस खबर का पता चला है. रही बात सलमान खान द्वारा 55 लाख का घर दिए जाने की तो इस बारे में भी सलमान खान ने कोई बात नहीं की है.
सोशल मीडिया के जमाने में कोई सेलिब्रिटी अगर कहीं छुट्टी मनाने भी जाता है तो वहां की तस्वीरें वह सोशल मीडिया पर अपलोड कर लेता है. सोशल मीडिया के जमाने में सितारे कहां जा रहे हैं, क्या कर रहे हैं इस बात की जानकारी वह अपने प्रशंसकों को देते हैं.
लेकिन रानू मंडल को लाखों रुपए दिए गए और लाखों का घर दिया गया इसके बावजूद भी किसी सेलिब्रिटी ने इस बारे में सोशल मीडिया पर बात नहीं की, भला यह कैसे हो सकता है. इस बात से साफ जाहिर होता है कि यह बातें महज अफवाह है.
हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि हिमेश रेशमिया ने रानू को गाने के लिए अच्छी खासी रकम दी होगी और आगे भी बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी रानू को सपोर्ट कर सकते है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]