मसाका किड्स अफ्रीकाना बच्चों का पंजाबी गाने पर जबरदस्त डांस वीडियो हुआ वायरल

आजकल तो आपके मूड के अनुसार सोशल मीडिया पर वीडियो देखने को मिलते है। मूड है हंसने का तो भी आपको सोशल मीडिया पर वीडियो देखने को मिल जाएंगे। मूड है गाना सुनने को तो इससे जुड़े वीडियो भी देखने को मिलेंगे और अगर मूड है डांस देखने का तो भी आपको डांस वीडियो भी देखने को मिल जाएंगे। अलग-अलग के तरीके के डांस और अंदाज देखने को मिल जाते हैं। ्वैसे सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है जिस पर बच्चे बूढ़े नौजवान सभी अपने टैलेंट का कमाल दिखाते रहते हैं।
ऐसा ही टैलेंट का कमाल दिखाता हुआ एक वीडियो वायरल हुआ है।जिसमें अफ्रीकी बच्चों ने पंजाबी गाने पर डांस करके लोगों को चौंका दिया। जबरदस्त डांस अंदाज और हुक स्टेप को फॉलो करते हुए उन बच्चों का एक डांस ग्रुप में पंजाबी गाने पर ऐसा जबरदस्त परफॉर्म किया कि देखने वाले देखते रह जा रहे है।
अफ्रीकी बच्चों का पंजाबी गाने पर जबरदस्त डांस
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं एक एनजीओ मसाका किड्स अफ्रीकना नाम के पेज से एक वीडियो शेयर किया गया। जिसमें बच्चे संगठन का हिस्सा है और छोटी सी वीडियो क्लिप में कुछ अमरीकी बच्चों को बड़ी पंजाबी गाने पर डांस करते हुए देखा गया। यही नहीं आप देख सकते हैं कुछ बच्चे आगे खड़े होकर इस गाने के हुक स्टेप को करते नजर आ रहे हैं तो वहीं उनके पीछे खड़े बच्चे भी उनके स्टेप को कॉपी करते हुए देखे जा सकते हैं।
सोशल मीडिया पर छाया डांस वीडियो
सोशल मीडिया पर अफ्रीका ग्रुप का यह डांस वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जिसमें बच्चों ने हूक बटेप्स फॉलो करके सबका दिल जीत लिया है। एक शानदार से वीडियो में अफ्रीकन बच्चों ने पंजाबी गाना “गल्ला गुड़िया” पर थिरकते हुए इतना तेजी से वायरल हो रहा है।5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट Masakakidsafricana पर शेयर किया गया है। जिसे 3 लाख 56 हजार से अधिक लाइक आ चुके है।इस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया आने के साथ बच्चों की तारीफ की जा रही है।