स्टेज पर ठुमके लगा रही थीं सपना चौधरी, छोटी सी बच्ची ने दी ऐसी टक्कर देखते रह गए लोग

हरियाणवी डांसर्स का जब भी जिक्र होता है तो सपना चौधरी का नाम सबसे ऊपर आता है. उनके डांस का हर एक मूव लोगों के मन को आज भी मोह लेता है. स्टेज पर जब भी सपना चढ़ती हैं, भीड़ बेकाबू हो जाती है लेकिन उस दिन सपना का भी स्टारडम भी फीका पड़ गया था, जिस दिन एक नन्हीं सी बच्ची उन्हें टक्कर देने के लिए स्टेज पर आ गई थी.
सपना चौधरी का वीडियो वायरल
अपनी बेहतरीन डांसिंग स्टाइल और गानों के लिए पूरे देश में मशहूर सपना चौधरी सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं. अपने ठुमके से हर किसी को मदहोश करने वाली सपना चौधरी को डांसिंग क्वीन भी कहते हैं. भले ही कुछ समय से वो स्टेज प्रोग्राम नहीं कर रही हैं मगर उनके गाने और वीडियोज लोग आज भी खूब देखते और सुनते हैं. इन दिनों सपना का एक पुराना डांस वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.
बच्ची ने दी कड़ी टक्कर
दरअसल सपना अपने हर डांस परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतना जानती हैं और इस वीडियो में भी वो स्टेज पर अपना जलवा दिखा रही हैं. मगर उनके साथ ही स्टेज पर एक छोटी लड़की भी दिखाई दे रही है जिसके ठुमके और डांस ने लोगों को उसका दीवाना बना दिया है. बच्ची का इतना परफेक्ट डांस देख लोगों का कहना है कि अब इंडस्ट्री में ‘छोटी सपना चौधरी’ भी आ चुकी हैं.
वीडियो हुआ वायरल
जिस तरीके से ये छोटी बच्ची डांस कर रही हैं उसे देखकर यही लग रहा है कि वो सपना चौधरी को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हो रही है. सपना और बच्ची का यह डांस वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. लोग बच्ची के डांस की भी तारीफ करते नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि हमे फ्यूचर की सपना चौधरी मिल गई.
बिग बॉस ने पलटी किस्मत
बता दें कि सपना चौधरी ‘बिग बॉस’ के सीजन 11 की प्रतिभागी भी रह चुकी हैं. सपना भले ही यह सीजन ना जीत पाई हों, लेकिन सपना ने यहां से खूब वाहवाही लूटी और अपनी पहचान को और मजबूत बनाया. सपना के लिए बिग बॉस के घर में जाना काफी फायदेमंद साबित हुआ. इस शो का हिस्सा बनने के बाद उनके पास ऑफर्स की कमी नहीं रही. यही नहीं वह बॉलीवुड फिल्म ‘नानू की जानू’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ में स्पेशल डांस नंबर कर चुकी हैं.