दुनिया के इन 5 सितारों की हुई थी हत्या, नंबर 2 था गुजरात का बदमाश

आज हम आपको दुनिया के उन 5 सितारों के बारे में बताएंगे जिनकी हत्या हो गयी. तो चलिए जानते है.
1. गुलशन कुमार
टी-सीरीज के मालिक सिंगर और एक्टर गुलशन कुमार की हत्या 12 अगस्त 1997 में हुई थी. उस दिन गुलशन कुमार अंधेरी वेस्ट के जीतेश्वर महादेव मंदिर गए थे और वहां से बाहर निकलने के दौरान ही उन्हें गोली मार दी गई थी. बताया जाता है कि गुलशन कुमार से अंडरवर्ल्ड ने फिरौती मांगी थी और गुलशन कुमार ने फिरौती देने से मना कर दिया था जिसकी चलते अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने उनकी हत्या कर दी थी.
2.वसीम बिल्ला
बॉलीवुड और टीवी सीरियलों में बतौर सह कलाकार काम कर चुके एक्टर वसीम बिल्ला का कुछ महीने पहले कुछ अंजान लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गुजरात के नवसारी में वसीम बिल्ला रोज की तरह रात को जिम से निकलकर घर की ओर जाने के लिए अपनी कार में बैठा ही था तभी 3-4 लोग वहां आए और उसे ड्राइविंग सीट पर ही लगभग गोली मारकर फरार हो गए.
3.कंदील बलोच
पाकिस्तानी अभिनेत्री सिंगर और मॉडल कंदील बलोच की हत्या साल 2016 में हुई थी. उनके हत्या के पीछे उनके ही भाई मोहम्मद वसीम को दोषी पाया गया. ऑनर किलिंग के मामले में वसीम को उम्र कैद की सजा दी गई है.
4. जूडिथ बरसी
हॉलीवुड फिल्मों में बतौर चाइल्ड अभिनेत्री काम करने वाली एक्ट्रेस जूडिथ बरसी की हत्या सिर्फ 10 साल की उम्र में हुई थी. फिल्मों और टीवी शोज में काम करके नाम कमाने वाली जूडिथ की हत्या उनके ही पिता ने गोली मार दी थी.
5.लाना क्लार्कसन
80 और 90 के दशक की कई फिल्मों और टेलीविजन में काम कर चुकी एक्ट्रेस लाना क्लार्कसन की हत्या साल 2003 में 40 साल की ऐज में हुई थी. उनकी हत्या गोली मारकर कर दी गई थी जिसके लिए फिल स्पेक्टर को दोषी पाया गया था.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]