3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें अब कर देना चाहिए संन्यास का ऐलान, नही तो अजीत अगरकर खुद करेंगे बाहर

3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें अब कर देना चाहिए संन्यास का ऐलान, नही तो अजीत अगरकर खुद करेंगे बाहर

Ajit Agarkar:  वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है।  सेमी फाइनल तक अपने सभी मुकाबले जीत लिए थे।  लेकिन फाइनल ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया की चली और न ही गेंदबाजी। नतीजा ये रहा टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप 2023 के खिताब पर अपना कब्जा कर लिया। टीम इंडिया की ओर से कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया।

लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने काफी खराब प्रदर्शन किया या जितनी उनसे अपेक्षा थी उसके अनुरूप वह प्रदर्शन नहीं कर पाए। हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो शायद अब संन्यास ले ले। टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी इन खिलाड़ियों को बाहर करने का विचार बना रहे हैं।

रविचंद्रन अश्विन

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अब 37 साल के चुके हैं। वर्ल्ड कप 2023 में उन्हें आखिरी मौके पर टीम इंडिया में जगह मिली थी। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ एक ही मुकाबला खेला था। जिसमें उन्होंने एक विकेट चटकाया था।

वहीं अगर उनके वनडे प्रदर्शन करें तो उन्होंने 116 मुकाबले खेले हैं जिसमें 152 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में अब बहुत मुश्किल है की आगे वनडे में उन्हें टीम में जगह मिल पाए। अब शायद वो वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं।

शार्दुल ठाकुर

shardul thakur (4)

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा है। लेकिन टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने अपने प्रदर्शन से भारतीय फैंस को काफी निराश किया जिसमें टीम इंडिया के ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर का नाम भी है।शार्दुल ठाकुर ने वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ 3 मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने 2 ही विकेट चटकाए।

इन मुकाबलों में वो काफी महंगे भी साबित हुए हैं। इसी के चलते शायद अब इन्हें वनडे क्रिकेट में और मौका न मिले। अगर शार्दुल ठाकुर अच्छा प्रदर्शन करते तो हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिलता। लेकिन उनका फॉर्म देखते हुए उन्हें कप्तान रोहित शर्मा ने मौका नहीं दिया।

सूर्यकुमार यादव

3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें अब कर देना चाहिए संन्यास का ऐलान, नही तो अजीत अगरकर खुद करेंगे बाहर 3

टीम इंडिया के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया है। सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए साथ मुकाबले खेले जिन्होंने बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए मात्र 104 रन बनाए।  वहीं अगर वनडे में सूर्यकुमार यादव का ऑल ओवर रिकॉर्ड देखें तो बेहद निराश करने वाला है। सूर्यकुमार यादव ने अब तक 37 वनडे खेले हैं जिसमें मात्रा 25.76 की ओर सबसे 773 बनाएं। इस दौरान उनके बल्ले से मात्र 4 अर्धशतक निकले हैं। उनके इस प्रदर्शन के बाद अगर उन्होंने वनडे क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा तो फिर अजीत अगरकर उन्हें बाहर कर सकते हैं।

Also Read: अगर 2027 वर्ल्ड कप तक खेलते रहे ये 3 खिलाड़ी, तो एक बार फिर टूट जायेगा भारतीय टीम का चैंपियन बनने का सपना

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *