बॉलीवुड फिल्मों के टॉप-10 सबसे बेस्ट मुस्लिम किरदार, नंबर 5 इतिहास के पन्नों पर हो गया अमर

बॉलीवुड में ऐसे कई अभिनेता हैं जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में में कई तरह के किरदार निभाए हैं और इनमें से कई किरदार लोगों के दिलों पर छाप छोड़ने में कामयाब भी हुए हैं l आज हम आपको बॉलीवुड फिल्मों के 10 मशहूर मुस्लिम किरदारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफ़ी फेमस हुए –
1. रिजवान खान (माइ नेम इज़ ख़ान)
करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म माइ नेम इज़ ख़ान में शाहरुख खान ने रिजवान खान का किरदार निभाया था। जिसे लोगों काफी ज्यादा पसंद किया था।
2. इनसिया (सीक्रेट सुपरस्टार)
यह एक मुस्लिम लड़की का किरदार था जिसे सीक्रेट सुपरस्टार फ़िल्म में ज़ायरा वसीम ने निभाया था l इस फिल्म में आमिर खान भी लीड रोल में थे।
3. इक़बाल (कुली)
मनमोहन देसाई के निर्देशन में बनी फिल्म कुली में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने इक़बाल का किरदार निभाया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
4. शोएब खान (वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा)
फ़िल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा में शोएब खान का किरदार अभिनेता अक्षय कुमार ने निभाया था l
5. सलीम (मुग़ल-ए-आज़म)
के. आतिफ के निर्देशन में बनी फिल्म मुग़ल-ए-आज़म भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में दिलीप कुमार ने सलीम का किरदार निभाया था। इस किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
6. हैदर (फिल्म- हैदर)
साल 2014 की हिट फ़िल्म हैदर में हैदर का किरदार बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर ने निभाया था जो काफ़ी फेमस है l
7. रौफ लाला (अग्निपथ)
ऋषि कपूर द्वारा 2012 की सुपरहिट अग्निपथ फ़िल्म में रौफ लाला नाम का मुस्लिम किरदार काफ़ी फेमस हुआ था l
8. सुल्तान अली खान (सुल्तान)
ब्लॉकबस्टर फ़िल्म सुल्तान में सुल्तान अली खान नाम के मुस्लिम पहलवान का किरदार बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने निभाया था l यह कभी ना भुलाया जाने वाला किरदार बन चूका है l
9. सहमत (राज़ी)
20 साल की सहमत, अपने पिता के किए वादे को पूरा करने भारत छोड़कर, पाकिस्तान में शादी कर लेती है। पाकिस्तानी सेना के अपने ससुर और परिवार की जासूसी करती है और ज़रूरत पड़ने पर अपने शौहर पर बन्दूक तान देती है। वही पति, जिसे कहीं न कहीं वो शायद प्यार भी करने लगी है !
10. बादशाह खान (ख़ुदा गवाह)
Mukul S. Anand के निर्देशन में बनी फिल्म ख़ुदा गवाह में अमिताभ बच्चन ने बादशाह खान का किरदार निभाया था। इस किरदार को लोगों काफी ज्यादा पसंद किया था।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]v