मां का तोहफा देखते ही बच्चे के आंख से छलका आंसू, वीडियो वायरल

जिंदगी भर लोग भागदौड़ करते हैं और मेहनत करते हैं ताकि उनके घर परिवार की जरूरतों को वह पूरा कर सके और उन्हें खुशी दे। इसी के चक्कर में पूरी जिंदगी मेहनत करना और उसके पीछे भागना लोगों का हो जाता है लेकिन कभी-कभी खुशी इस सीमा तक बढ़ती है कि आंख से आंसू छलक जाते है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला सोशल मीडिया पर जिसे देख कर ही दिल खुश हो जा रहा है।
वीडियो देखने को मिल रहा है जहां घर मिलने की खुशी ने सबका दिल जीत लिया है। जिसके लिए लोग दिन भर घरों से बाहर मेहनत करते है। वहीं अगर अपना घर मिल जाए तो फिर खुशी देखने लायक होती है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जो दिल खुश कर दे रहा है।
अपना घर देख इमोशनल हुआ बच्चा
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं बच्चा कार में बैठा है बेहद इमोशनल है, चेहरे से ही पता चल जाता है कि वह रो रहा है। उस बच्चे की मां अचानक एक घर के सामने अपनी गाड़ी रोकती है और बच्चे से पूछती है कैसा लगाया घर? बच्चा घर देखता है तो काफी खुश हो जाता है और उसे अच्छा लगता है। यही नहीं वह कहता है काश उनके पास भी ऐसा घर होता और वह एक टकी बांधें घर को देखता ही रह जाता है।
मां कहती है यह हमारा ही घर है सुनकर बच्चा हैरान हो जाता है। उससे यकीन तो बिल्कुल नहीं होता है लेकिन मां करती हैं विश्वास करो यह अपना ही घर है, जिसे सुनते ही बच्चा अचानक से इमोशनल हो जाता है और रोने लगता है। खुशी के मारे उसकी बहन भी वही चिल्लाने लगती है।
देखें ये प्यारा वीडियो –
सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे इंस्टाग्राम martistry पर शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है “बच्चे को पता नहीं है कि क्या हो रहा है और महिला हफ्तों से इसे छुपा कर रखी है”
वायरल हो रही वीडियो में 42 हजार लाइक आने के साथ ही व्यूज भी आ रहे हैं और लोग इस पर अपनी कमेंट भी ले रहे है। एक यूजर ने लिखा है हर व्यक्ति को घर और सुरक्षा का एहसास काफी खुशियां दे जाता है।