महिला ने सड़क किनारे से खरीदी सस्ती अंगूठी, जब सच्चाई सामने आई तो होश उड़ गए, चौंक जायेंगे…

महिला ने सड़क किनारे से खरीदी सस्ती अंगूठी, जब सच्चाई सामने आई तो होश उड़ गए, चौंक जायेंगे…

वैसे तो महिलाएं और लड़कियां शापिंग की दीवानी होती है. कहा जाता है कि शापिंग के प्रति उनकी इतनी दीवानगी है कि चाहे उनका जितना भी मूड खराब क्यों ना हो

अगर शापिंग का नाम उनके सामने ले लिया तो उनका मूड एकाएक फ्रेश हो जाता है. गौरतलब है कि लड़कियां जब शापिंग के लिए निकलती है तो अगर उनको रोड़ किनारे ठेले पर मेले पर दुकानदारों से कुछ भी खरीद लिया करती है.

वैसे शापिंग के वक्त लड़कियों के मूड को समझ पाना काफी कठिन काम होता है लेकिन यदि आप उन्हें शापिंग पर ले जाते हैं तो आपको उन्हें समझने में थोड़ी सी सरलता होगी.

सड़क किनारे कई लोग सामान बेचते हुए देखे जा सकते हैं. ऐसे में एक महिला ने सड़क किनारे से एक ऐसी खूबसूरत अंगूठी खरीदी जिसकी खासियत उसे पता ही नहीं थी और जब इस अंगूठी के बारे में 30 साल बाद पता चला तो उसके होश ही उड़ गए.

गौरतलब है कि ये मामला इंग्लैंड के एक शहर का है. महिला ने रोड़ किनारे से एक अंगूठी खरीदी जिसकी कीमत उन्होंने इस दौरान 13 डालर चुकाई. लेकिन जब उस महिला को पचा चला कि इस अंगूठी में लगा हुआ नग कोई आम नग नहीं बल्कि लाखो का हीरा है.

जिसके बाद उन्होंने इस अंगूठी को अपने पास ही रखा और उन्होंने करीब 30 साल उस अंगूठी का इस्तेमाल किया और जब उन्होंने इस अंगूठी को बेचने के लिए सोचा और वह ज्वैलर्स गई.

ज्वैलर्स ने जब अंगूठी को गौर से देखा तो उसके भी होश उड़ गए. ज्लैलर्स ने बताया कि अंगूठी में लगा नग बेहद कीमती है. ये हीरा आसानी से नहीं मिलता है इस हीरे की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी मांग है

बता दें कि ये हीरा 19 वीं शताब्दी का डेड स्टोन है जिसकी कीमत आज के समय में करोड़ों में है. ऐसा सुनते ही महिला के होश उड़ गए और महिला ने उस अंगूठी को तुंरत बेच दिया और वो करोड़ो का मालकिन बन गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!